0 0 1 8 2 5
astha welefare society logo (1)
Astha Welfare Society Regd. Rohtak

AASTHA WELFARE SOCIETY IS WORKING FOR

EMPOWERMENT OF WOMEN & KIDS

About ASTHA WELFARE SOCIETY RITHAL NARWAL

आस्था क्राफ्ट सेंटर की शाखा गांव रिठाल नरवाल में श्री कृष्ण जन्मास्टमी बहुत ही धूम धाम से मनाई गई I कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंटर की संचालिका मधु शर्मा ने की, सेंटर की सिलाई एवं ब्यूटिशियन की छात्राओं ने कृष्ण जन्मास्टमी के शुभ अवसर पर बहुत ही शानदार कार्यक्रम पेश किये I राधा तेरी चुनरी पर कुमारी तनीषा ने नृत्य करके सबका मन मोह लिया I कीर्ति पूजा ममता भतेरी ने मटकी टूट गई आवेगी माँ छोह में…प्रस्तुति दे कर सबको तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया I

मुख्य अतिथि के रूप में रोहतक के आस्था क्राफ्ट सेंटर के हेड मुकेश शर्मा रहे , उन्होंने सेंटर की छात्राओं को पुरस्कार दे कर सम्मनित किया,

उन्होंने मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि आस्था सेंटर पिछले 15 वर्षो से महिला शसक्तीकरण के अभियान में लगातार प्रयास रत है, सेंटर में माध्यम से हम महिलाओ को रोजगार मुहैया करने में सक्षम ट्रेनिंग देकर सामज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है उन्होंने रिठाल गांव की मनीषा बेटी ने 64 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जितने पर गांव का नाम पुरे देश में रोशन करने पर पुरे गांव वालो को बधाई दी I हमेभगवान श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेते हुए एक दूसरे से प्रेम का वयवहार करना चाहिए

इस अवसर पर आस्था वेलफेयर सोसाइटी रोहतक की सचिव अनीता शर्मा , सेंटर इंचार्ज अनिल शर्मा, कृष्णा देवी, मंजू सावित्री , मूर्ति ज्योति, बाला देवी, प्रियंका, संतोष, रानी,निशा, कमलेश , मंजू, नीलम, पूनम, कुशम, नाहनी, दीपिका, ईशा, शाक्षी ,प्रीती, पायल आदि उपस्थित रही I

Mr. Anil Sharma

Branch Incharge

OUR WORK

Beauty Parlour Centre
Silai Center
Cooking Course
Computer Classes
Dance Classes

OUR VISION

To produce globally competent qualified manpower in the field of education and traning other sectors and to become one of the leading education providers in professional and vocational training programs.We believe in establishing a long term relationship with our prestigious customers.

OUR QUALITY

Astha Crafts Institute Professional’s are  committed to providing quality education in Professional, Vocational, Skill Development program and IT Streams to develop the skilled manpower for their future growth through continual improvement in the quality training to the satisfaction of the Student community.

Our Courses

सिलाई-कटाई
ब्युटीशियन, कढ़ाई 
फैशन डिजाईनिंग
कम्प्यूटर कोर्स 
मेंहन्दी, पेन्टिंग
डांस, कुकिंग
कैन्डल मेकिंग,
साफ्ट टॉयज,
टाईपिंग (हिन्दी-इंग्लिश

Sewing-Cutting Courses

Astha craft center is one of the best institutes for Cutting & Tailoring classes in Rohtak. We Also Provide you Diploma in Cutting & Tailoring, stenography course, ...

Cooking Courses

The fundamentals and theory of cooking techniques will be taught in our course. Students will be introduced to basic cooking concepts in kitchen environment. 

Soft Toys Making Course

The teaching of the skills involved in making toys is a further example of WIT's aim to prepare women for the option of independent employment .

CHANGE THEIR WORLD. CHANGE YOURS. THIS CHANGES EVERYTHING.