0 0 1 9 0 9
astha welefare society logo (1)
Astha Welfare Society Regd. Rohtak

Astha Craft Centre Press Note

ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आस्था क्राफ्ट सेंटर में दो दिवस्य हेअर स्टाइल एवं साड़ी स्टाइल की निशुल्क वर्कशॉप लगाई गई ,जिसमे ब्यूटिशियन एक्सपर्ट मंजुला शर्मा ने साड़ी एवं हेअर स्टाइल के बारे में बारीकी से ट्रेनिंग दी  उन्होंने छात्राओं को  लगभग 12 से 15 तरह के हेयर स्टाइल एवं  10 तरह की साड़ी स्टाइल का प्रैक्टिकल करवाया जिससे वर्कशॉप में आये सभी छात्राओं को  हेयर एवं साड़ी के गुर सिखने का मौका मिला। 

सेंटर संचालिका अनीता शर्मा ने बताया कि इस तरह की वर्कशॉप आस्था क्राफ्ट सेंटर के द्वारा आगे भी आयोजित की जाती रहेगी इस अवसर पर  कविता , नेहा , संगीता , कोमल , बिमला , नीतू , संतोष , दीपमाला , सुदेश ,  पूनम , रीना , नेहा , आस्था , बबिता , भावना , कोमल , बिल्लो ,  मंजू , अंजू , दुर्गेश , आरजू , काजल,  नीलम, ज्योति,  सीमा, शालू , आरती ,  शालिनी  आदि मौजूद मजूद रहे I

NEWS & EVENTS